Haryana Eid Holiday Cancelled: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने ईद के अवसर पर होने वाली सरकारी छुट्टी को रद्द (Haryana Eid Holiday Cancelled) कर दिया है. मुख्य सचिव की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. यह पहला मौका है जब प्रदेश में ईद की छुट्टी को रद्द किया गया है.
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी (Anurag Rastogi) ने पत्र जारी करके कहा है कि वित्त वर्ष (Financial Year) 2024-25 की क्लोजिंग के कारण यह छुट्टी रद्द की गई है. 29 और 30 मार्च को वीकेंड है और 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन है.
हरियाणा सरकार की तरफ से इस वर्ष की शुरुआत में जारी किए गए कैलेंडर में 31 मार्च को राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया था. सरकार द्वारा जनवरी माह में जारी की गई अधिसूचना में मार्च महीने में 3 गजटेड छुट्टियां दिखाई थीं.
इनमें 14 मार्च, शुक्रवार को होली, 23 मार्च, रविवार को शहीदी दिवस और 31 मार्च, सोमवार को ईद-उल-फितर की छुट्टी थी. इनमें होली और शहीद दिवस पर प्रदेश के दफ्तरों में छुट्टी रही लेकिन ईद वाली गजटेड से बदलकर रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे कर दी गई.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा सत्र में पारित हुए 4 अहम बिल, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने पर होगी जेल