Gurugram Traffic Advisory: दिल्ली से मानेसर और जयपुर (Delhi-Jaipur Highway) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. आज यानि 26 मार्च रात 12 बजे से दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया जाएगा.
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से नरसिंहपुर में फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. विभाग ने इसका ढांचा भी तैयार कर लिया है. जो आज रात को फिट कर एक्सप्रेसवे के एक ओर से दूसरी ओर तक लिंक किया जाएगा.
इस कार्य को करने में 6 घंटे का समय लगेगा. अगली सुबह (27 मार्च) 6 बजे गाड़ियों के आने-जाने के लिए रास्ता खोला जाएगा.
1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत में बना ये निर्माण
दिल्ली-जयपुर एक्स्प्रेसवे पर स्टैनलैस स्टील से बनने वाले फुटओवर ब्रिज की लागत 1 करोड़ 60 लाख रुपए आई है. वैसे जिस जगह पर इस नए फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. उससे कुछ दूरी पर एक ओर फुटओवर ब्रिज बना हुआ है. इसका निर्माण एक्सप्रेसवे बनने के दौरान नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कराया गया था.
अधिकारियों ने अनुसार 700 से ज्यादा हादसे के दौरान लोगों की मौत होने के बाद इस फुटओवर ब्रिज को बनाने को हरी झंडी दिखाई गई थी.
वहीं गुड़गांव पुलिस के अनुसार फुटओवर ब्रिज के कारण ट्रैफिक रुट को भी डायवर्ट किया गया है. इसके चलते वाहनों के लिए वैकल्पिक दूसरे रास्ते खोले गए हैं. आने वाले कुछ दिनों में इस फुटओवर ब्रिज निर्माण पूरा हो जाएगा. जिसके बाद आम जनता के आने-जाने के लिए इसे शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में बस हादसा, दुर्घटना में 27 छात्र घायल, जांच में जुटी पुलिस