Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 25 मार्च को कैबिनेट बैठक हुई थी. उस दौरान सैनी सरकार ने कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई है. सीएम के इन फैसलों में सबसे बड़ा फैसला कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट से जुड़ा हुआ है. फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री ने विनेश फोगाट को सरकारी नौकरी, 4 करोड़ और प्लॉट का ऑफर दिया है. बता दें, सीएम ने यह फैसला फोगाट को पेरिस ओलपिंक में सिल्वर मेडल जीतने के सम्मान में देने की घोषणा की है.
सीएम नायब सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट देश का गौरव है. सिल्वर मेडल नीति के तहत 3 प्रकार के लाभ मिलते हैं. इनमें नकद राशि, HSVP से प्लॉट और ग्रुप A नौकरी शामिल है. इस समय विनेश फोगाट जुलाना से विधायक है, इसलिए उनके पास यह चॉइस है कि उन्हें इन तीनों में से क्या चुनना है?
बता दें, साल 2024 में हुए पेरिस ओलपिंक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से विनेश को आखिरी मौके पर मुकाबले से बाहर कर दिया था. उस दौरान हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी कि रेसलर विनेश को सिल्वर मेडलिस्ट के बराबर का सम्मान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Gurugram: मुश्किल में फंसे सिंगर मासूम शर्मा, पुलिस में मामला हुआ दर्ज