भारत की नागरिकता के लिए आवेदन करने के वाले 9 पाकिस्तानी और 4 अफगान के नागरिकों को जिलाधीश विक्रम सिंह ने भारतीय नागरिकता प्रदान की है. उन्होंने सभी नागरिकों को भारतीय संविधान की शपथ दिलाते हुए भारत की नागरिकता दिलाई है. साथ ही नागरिकता मिलने पर ढेरों बधाई भी दी है.
इन लोगों की मिली भारत की नागरिकता
जिलाधीश विक्रम सिंह ने पाकिस्तान से आए अमृत पाल, दुर्गा देवी बागरी,अबनाश कुमार, इंद्र राज बागरी,ग्ररमुख, शहजादी, अश्वर लाल महाराज,दुर्गा देवी बागरी भी शपथ दिलाई है. वहीं अफगानिस्तान से आए हेम चंद, कविता,नरिंदर कौर,सेरीराम को भारतीय नागरिकता की शपथ दिलाई है. इन सभी लोगों ने हिंदी भाषा में भारतीय सविंधान की अनुपालना की शपथ ली.
जिलाधीश ने सभी लोगों को भारत की नागरिकता मिलने पर बधाई दी. साथ ही कहा कि भारत में सभी को समान रुप से अधिकार प्राप्त है. भारत का नागरिक होना बड़े सम्मान और गर्व की बात है. भारत देश पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. देश की मजबूती और अखंडता के लिए सभी भारतीयों को एकजुट होकर सक्रिय रुप से साथ देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Kaithal: DC ने की फसल गिरदावरी की जांच, राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश