हरियाणा में पिछले साल TGT की भर्ती की गई है. इस भर्ती में सेलेक्ट हुए 528 अभ्यर्थियों का चयन रद्द कर दिया गया है. मेडिकल और बायोमैट्रिक अटेंडेंस के लिए नहीं पहुंचे. शिक्षा विभाग ने इन्हें अटेंडेस पूरा करने के लिए चार मौके दिए थे, मगर ये फिर भी समय पर नहीं पहुंचे. शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी कर इके सेलेक्शन रद्द होने की जानकारी दी है. बता दें, यह भर्ती साल 2024 में जुलाई में पूरी हुई थी.
528 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ रद्द
बायोमैट्रिक अटेंडेस और मेडिकल के लिए इन चयनित अभ्यार्थियों को बुलाया गया था. मगर इनमे से 528 उम्मीदवार समय पर नहीं पहुंचे. इनमें अंग्रेजी के 68, विज्ञान के 31, आर्ट्स के 103, म्यूजिक के 2 और संस्कृत के 97 अभ्यर्थी शामिल है.
इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कमी होने की वजह से कुल 777 खाली पदों पर नियु्क्ति निकाली गई थी. जिनमें से केवल 571 पद भरे गए. बाकी के 206 पद खाली रह गए.
ये भी पढ़ें: 26 मार्च से शुरू होगा हरियाणा बजट सत्र का दूसरा चरण, कई बिलों पर होगी चर्चा