Snake Catcher in Ambala: आमतौर पर लोग सांप को देखकर डर जाते हैं, लेकिन अंबाला जिले के राजकुमार (आरके स्नैक मेन) एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें सांप पालने का बहुत शौक है. पिछले 8 सालों से वह सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं. उनके इस काम से लोगों को काफी मदद मिल रही है.
आरके स्नैक मैन का कहना है कि उन्हें बचपन से सांप पकड़ने का शौक था. समय के साथ-साथ उन्होंने इस कला के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल की है. अब वह अंबाला में सांपों का रेस्क्यू करने लगे.
राजकुमार का कहना है कि जहां लोग सांप को देखकर उनसे डरने और मारने लगते हैं. ऐसे में कई बार लोगों को नुकसान हो जाता है. साथ ही, सांप की जान भी चली जाती है इसलिए मैंने सांपों को रेस्कयू करने का सोचा. इसे इंसान और सांप दोनों की जान बचाई जा सकती है.
राजकुमार ने बताया कि पिछले 8 सालों में उन्होंने कई हजार सांपों की जान बचाई है. हरियाणा में कुल 12 से 13 प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं. वह सामान्य सांपों को तो वह हाथों से पकड़ लेते हैं. वहीं, जहरीले सांपों को पकड़ने के लिए उन्हें ग्ल्वस और स्नैक स्टिक का इस्तेमाल करना पड़ता है. उन्होंने कोबरा जैसे जहरीले सांप को भी रेस्क्यू किया हुआ है.
उन्होंने बताया कि अंबाला से 50-60 किलोमीटर तक दूर उन्हें लोग बुलाते हैं. वह घरों में जाकर सांप को पकड़ते हैं.
ये भी पढ़ें: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पुलिस थाने में पति से की मारपीट, वायरल हुई वीडियो