बॉक्सिंग वर्ल्ड चैपिंयन रह चुकी स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर मारपीट और दहेज मांगने का आरोप लगाया है. अब यह मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच चुका है. दरअसल, 15 मार्च को हुई इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों हिसार पुलिस स्टेशन में है.
वीडियो में बहस करते आए नजर
Boxer Sweety Bora beat up her husband Deepak Hooda in the police station!
The viral video is of Hisar police station where both the parties had reached for the hearing.
Sweety Bora has filed a divorce case against Deepak Hooda accusing him of assault and dowry harassment. pic.twitter.com/gHdqgyZzvg
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 24, 2025
वायरल हुई वीडियो में स्वीटी बूरा बहुत एग्रेसिव नजर आ रही है. वह पुलिस थाने में बैठे होने के बावजूद दीपक हुड्डा का गला दबाते हुए दिख रही है. उसे पकड़कर वह झिंझोड़ने लगती है. दोनों के बीच खूब बहस होती है. कमरे के बाहर खड़े लोगों ने भी स्वीटी के शांत कराने की कोशिश की. फिर दीपक हुड्डा शांत होकर वापस अपनी सीट पर बैठ जाते हैं.
16 मार्च को दीपक हुड्डा ने स्वीटी बूरा के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया था.
इस वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी बूरा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है. बता दें, एक दिन पहले यानी 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने दीपक पर कई सारे आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर मुझे कुछ होता है, तो उसका जिम्मेदार दीपक हुड्डा होगा. स्वीटी का कहना है कि पुलिस दीपक हुड्डा से मिली हुई है. इसी कारण से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के MP और पूर्व सांसदों की बल्ले-बल्ले, सैलरी में हुई 24% की बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन