हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार (23 मार्च) को एक बड़ा बयान दिया है. सीएम सैनी ने बिहास दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं बिहारी हूं. मुझे बिहारी होने पर गर्व है.
कुरुक्षेत्र जिले में बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा ने राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान उनके साथ बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंद पासवान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में पहली बार बिहार दिवस के उपलक्ष्य में एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ है. ये कार्यक्रम कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, फरीदाबाद,पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर में आयोजि किया गया. यह दिन हमें हमारी विविधता में एकता गौरवशाली परंपरा और समृद्ध संस्कृति की याद दिलाता है.
मैं भी एक बिहारी हूं और मुझे बिहारी होने पर खुशी है
मैं भी एक बिहारी हूं… pic.twitter.com/pyFcYwhiqv
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 23, 2025
बिहार दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि बिहार में अबकी बार कमल का फूल खिलेगा!#BiharDiwas pic.twitter.com/fksMP8pvWu
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 23, 2025
सीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मोतिहारी से आगे भी कई जिले हैं. बोतिया भी बिहार का एक जिला है, जहां मैं रहा हूं. बोतिया से आगे पड़ने वाला जिला सीतामढ़ी में भी मैं रहा हूं. बिहार का ऐसा कोई भी जिला नहीं है, जहां पर मुझे काम करने का मौका नहीं मिला. मुझे खुशी है कि मैं एक बिहारी हूं.
बिहार की तारीफ में बांधे पुल
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि बिहार की पावन धरा प्रतिभा की जमीन है. यह वो धरती है, जहां भगवान नए जन्म लेते रहे हैं. बिहार की धार पर ही गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ और बौद्ध धर्म की स्थापना हुई. बिहार की धरती पर ही महान अर्थशास्त्त्री और नीतिकार आचार्य चाणक्य ने भी राजनीति और अर्थशास्त्र के नए सूत्रों की रचना की है. इसी धरती पर जन्मे महावीर स्वामी ने जैन धर्म की स्थापना की थी. मगध साम्राज्य भी इसी धरती की देन है. इस महान धरती ने चक्रवर्ती सम्राट अशोक को जन्म दिया. उन्होंने ही कलिंगा से लेकर कंधार तक अखंड भारत बनाया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘वीर सावरकर’ को एक साल पूरा, शूटिंग के दौरान करना पड़ा था काफी संघर्ष