94th Martyrdom Day: शहीद यादगार समिति के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के 94वें शहीदी दिवस पर जिला सचिवालय प्रांगण में आज एक सेमिनार आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान रमेश हरित ने व संचालन जिला सचिव जयप्रकाश शास्त्री ने किया. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण, जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा, सीटू के जिला प्रधान बसाऊ राम चन्दाना, जिला सचिव नरेश रोहेड़ा, किसान सभा से महेंद्र सिंह, सतपाल आनंद व एलआईसी अधिकारी ओमप्रकाश सोलरा ने इस अवसर पर अपने विचार रखे.
जिला प्रधान रमेश हरित ने कहा कि दुनिया भर में शहीद भगत सिंह की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. आज के दौर में भी उनके विचारों की प्रासंगिकता तनिक भी कम नहीं हुई है. भगत सिंह कहते थे कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि गोरे अंग्रेज चले जाए और काले अंग्रेज सत्ता पर काबिज हो जाएंं. सवाल यह है कि उस आजादी में देश के किसान और मजदूरों की कितनी हिस्सेदारी रहेगी. जिस चिंता के प्रति भगतसिंह आगाह कर रहे थे. आज हमारे सामने स्पष्ट रूप से वे चुनाैतियां खड़ी है. आज भी सत्ताधारी लोग अंग्रेजों की साम्राज्यवादी और लूटपरस्त नीतियों को ही आगे बढ़ा रहे हैं. चंद अमीरों के लिए देश के तमाम संसाधन लुटाये जा रहे हैं. अमीर और गरीबों के बीच की खाई लगातार बढ़ती जा रही है. मात्र 10 प्रतिशत लोग देश की 77 प्रतिशत संपदा पर कब्जा जमाए बैठे हैं.
बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. पढ़े लिखे नौजवान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं. देश की बड़ी आबादी भूखमरी, कुपोषण, महंगाई और बेरोजगारी का शिकार है, अपराध बढ़ते जा रहे हैं. विशेषकर महिलाओं पर तो बेहद शर्मनाक अपराधों की खबरें रोजाना प्राप्त हो रही है. लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. आज भगत सिंह को पढ़ने और गहराई से समझने की जरूरत है ताकि भगत सिंह और उनके साथियों के समाजवादी समाज बनाने के सपनों के लिए संघर्ष तेज करने में मदद मिल सके. इस अवसर पर ओमपाल भाल, छज्जू राम, शिवदत्त शर्मा, कपिल सिरोही, धूप सिंह सिरोही ,विमल, रामफल गूहना, चंद्र शशि शर्मा, ईश्वर सिरोही , रामपाल रत्ती, बलकार सिंह, नवाजा राम, वीरभान जाखौली, चरण सिंह कोच, विक्की टांक, चंद्रपति व राजकुमार सीवन विशेष रूप से मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: सैनी सरकार का बड़ा तोहफा, 70 हजार गरीब परिवार के खाते में ट्रांसफर होंगे 150 करोड़