Haryana: हरियाणा के 70 हजार गरीब परिवारों वालों के लिए सरकार की तरफ से एक खुशखबरी आई है. जो भी परिवार पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए इंतजार कर रहे थे. उनके बैंक खातों में 20 मार्च तक 150 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. इस बात की घोषणा सीएम नायब सिंह सैनी ने की है.
सैनी सरकार ने इस संबध में बनाए गए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले परिवारों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है.
सीएम नायब सिंह ने सदन में कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला द्वारा उठाए गए प्रश्न के खिलाफ में यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 70 हजार ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्होंने पोर्टल पर पंजीकरण किया था और सरकार द्वारा उनकी पुष्टि कर ली गई है.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत जरुरतमंद परिवारों को आवास मुहैया कराए जाएंगे. हमारी सरकार उन सभी परिवार वालों को छत देना चाहती हैं जिनके पास अपना खुद का मकान नहीं है.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने सदन से इस्तीफे को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानिए कारण