BJP leader Murder Case: होली के दिन (14 मार्च) को सोनीपत जिले में भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा की गौली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस पहले की एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी थी. आरोपी ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए. जिसके बाद पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल, होली वाले दिन रात को BJP नेता सुरेंद्र जवाहरा पार्टी के साथ होली खेल कर घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान करीब 9 बजे के समय उनके पड़ोसी ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दीं. सुरेंद्र ने अपनी जान बचाने के लिए दुकान में जा छिपे, लेकिन लगातार फायरिंग के कारण उनकी जान चली गई.
बताया जा रहा है जमीनी विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. सुरेंद्र के पड़ोसी ने उन्हें जमीन पर कदम न रखने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें: Sonipat Murder: BJP नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद के चलते किया मर्डर