Haryana: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी जगाधरी अनाज मंडी में किसानों की बैठक में पहुंचे.
बुधवार को भाकियू (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि किसान राजनीति में हिस्सा नहीं ले रहा है, इसी कारण से पीछे है. यहां की सरकारें राजनीति मुद्दों पर नहीं, बल्कि जाति-धर्म के आधार पर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान का एक साथ न होना भी किसानों का बहुत बड़ा नुकसान है.
उन्होंने कहा कि वें जल्द ही खंड स्तर पर अपने संगठन को और मजबूत करेंगे ताकि किसानों के खिलाफ हो रही नाइंसाफी से लड़ा जा सकें. उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी को लेकर जो वायदा खिलाफी की है उसके खिलाफ किसानों का संघर्ष जारी रहेगा. केंद्र सरकार की नीयत साफ नहीं है. किसानों के साथ बैठकों के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: 1 अप्रैल से शुरू होंगे 9वीं-11वीं के दाखिले, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश