Haryana: हरियाणा विधानसभा सत्र की आज 8वें दिन की कार्यवाही जारी है. इस सत्र में प्रश्नकाल के बाद सीएम द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा होगी. सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ. हुड्डा सरकार के दौरान हुए इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले पर प्रदेश सरकार ने विपक्ष को जमकर निशाना साधा.
हंगामे के दौरान भाजपा विधायक ओपी यादव ने उत्तर मांगते हुए सदन से वॉकआउट करने की चेतावनी दी. जिस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को पढ़कर सुनाया. कोर्ट ने कहीं भी इस सदन में उठीं इस भर्ती में गड़बड़ी की कोई बात नहीं है. यहां हाईकोर्ट के फैसले पर टिप्पणी की जा रही है.
पूर्व सीएम और रोहतक विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आप सदन में कोर्ट के फैसले को लेकर बात नहीं कर सकते हैं. अगर मु्ख्यमंत्री ने सदन में कहीं कोर्ट के फैसले वाली बातें सच हुई तो मैं अभी विधानसभा से इस्तीफा देता हूं.
जिस पर सीएम ने कहा कि ये व्यवस्था की बात है. अगर किसी उम्मीदवार के साथ अन्याय हुआ है और कोर्ट ने उस पर टिप्पणी भी की है.
वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. कादियान ने कहा कि सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाने का प्रस्ताव रखता हूं.
ये भी पढ़ें: Haryana: हुड्डा सरकार के दौरान हुई पुलिस इंस्पेक्टर की भर्तियों का सत्र में उठा मुद्दा, सदन में मचा हंगामा