Haryana: हरियाणा के शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिले की कवायद शुरू कर दी है. सेकेंडरी कक्षाओं में 9वीं और 11वीं में पहली अप्रैल से दाखिले शुरू होंगे. सेकेंडरी शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दाखिले को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.
कक्षा 9वीं में सामान्य दाखिला प्रक्रिया पहली अप्रैल से शुरू होगी, जोकि 30 अप्रैल तक चलेगी.
हालांकि संस्था के मुखिया की अनुमति द्वारा बिना विलंब शुल्क दाखिले पहली मई से 16 मई तक होंगे, यानी जो विद्यार्थी 30 अप्रैल तक दाखिला लेने से चूक गए हैं उन्हें आगामी 15 दिन बिना विलंब शुल्क के दाखिला लेने का मौका दिया जाएगा.
इसके साथ ही संस्था के मुखिया द्वारा संबंधित खंड अधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के बाद 17 मई से 31 मई तक भी बिना विलंब शुल्क के दाखिले किए जाएंगे. शिक्षा विभाग का ज्यादा फोकस 9वीं कक्षा के दाखिलों पर है, जिसकी दाखिला प्रक्रिया दो महीने चलेगी.
कक्षा 11वीं में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पहली अप्रैल से प्रोविजनल आधार पर दाखिला शुरू किए जाएंगे. हालांकि सामान्य दाखिला प्रक्रिया बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के 10 दिनों की अवधि के भीतर पूरी की जाएगी. संस्था के मुखिया की अनुमति द्वारा बिना विलंब शुल्क के अगले 10 विद्यालय दिवसों तक दाखिले होंगे.
इस अवधि के दौरान यदि कोई विद्यार्थी दाखिला लेने से छूट गया है तो संबंधित स्कूल या संस्था मुखिया जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमत प्राप्त करने के बाद आगामी 10 दिन बिना विलंब शुल्क के दाखिले कर सकेगा. जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति अवधि समाप्त होने के बाद दाखिला लेने के लिए सेकेंडरी शिक्षा निदेशक की अनुमति लेनी होगी, उसके बाद ही 11वीं कक्षा में प्रवेश मिल पाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Kurukshetra: एक-दूसरे के स्थान पर एग्जाम देते पकड़े गए 2 छात्र, कोर्ट ने लिया सख्त एक्शन