Haryana Assembly Session 2025: हरियाणा विधानसभा सत्र में हुड्डा सरकार के समय 2008-2009 के दौरान हुई पुलिस इंस्पेक्टर की भर्तियों पर जमकर विवाद हुआ. प्रदेश की भाजपा सरकार ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस विधायकों विरोध करते हुए स्पीकर की वेल तक पहुंच गए.
सदन में बढ़ते हंगामे को रोकने के लिए स्पीकर ने सभी कांग्रेस विधायकों को अपनी सीट पर बैठने की चेतावनी दीं. सीएम सैनी ने भी हुड्डा सरकार के दौरान हुई पुलिस भर्तियों को लेकर जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
हु्ड्डा सरकार के दौरान नौकरियों में हुई थी बंदरबांट
हरियाणा के सीएम सैनी ने सदन में कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से ये बात स्पष्ट हो गई है कि कांग्रेस राज के दौरान नौकरियों में बंदरबांट होती थी. जो बच्चा टॉपर था उसे नौकरी नहीं मिलती थी, लेकिन उसकी जगह खास रिश्तेदारों को नौकरी आसानी से मिल जाती थी.
सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 50 वोट पर एक नौकरी देने की बात कही थी.
सदन में चल रहे हंगामे के बीच परिवहन मंत्री अनिल विज ने रोहतक से विधायक भूपेंद्र हुड्डा को लेकर एक टिप्पणी की. जिस पर कुलदीप वत्स, रघुवीर सिंह कादियान समेत कई विधायक अपनी सीट पर खड़े हो गए. बढ़ते विवाद को देख स्पीकर कल्याण ने अनिल विज द्वारा दिए बयान को सदन से हटा दिया है.
ये भी पढ़ें: Karnal: हनीट्रैप में फंसाकर महिलाओं ने की ब्लैकमेलिंग, अश्लील वीडियो बनाकर बुजुर्ग से मांगे 5 लाख