Karnal: हरियाणा के करनाल जिले हनीट्रैप जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग का एक नया मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शामिल दो महिलाओं को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने महिलाओं के पास से 60-65 हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद किया. जिसमें महिला ने बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बनाई थी और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है.
जानें क्या था पूरा मामला?
दरअसल, करनाल जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की कपड़े की दुकान है. उस दुकान में अक्सर एक महिला सामने खरीदने आती थी. इस दौरान महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति से कहा कि उसके जान पहचान में एक महिला है आप उसे काम पर रख लें. बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि वह उस महिला को दुकान में भेज दें, हम उसका काम देख लेंगे. इस पर महिला ने कहा कि आप हमारे घर पर आ जाना. बु्जुर्ग जब महिला के घर पहुंचा, तो उन्होंने उसको पानी पिलाएं. पानी में उन्होंने कुछ मिलाया हुआ था, जिसे पीकर बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश हो गया. फिर उनका एक अश्लील वीडियो बनाया गया और उन्हें ब्लैकमैल करना शुरु किया.
मामले को रफादफा करने के लिए पहले महिलाओं ने बुजुर्ग से 5 लाख रुपये मांग की थी, लेकिन बाद में 1.5 लाख रुपये में डील तय हुई. 30 हजार रुपये महिला पहले ही ले चुकी थी. बाद में 3 फरवरी को बुजुर्ग व्यक्ति ने इस मामले की पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की.
अगले दिन 4 फरवरी को पुलिस ने महिलाओं को 50 हजार रुपये के लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. तीनों महिलाओं को 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया. बाद में 2 और महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया.
इस मामले में 1-2 महिलाएं और शामिल है. पुलिस इन महिलाओं की खोज में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Haryana Crime: 2 नाबालिग दोस्तों की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस