Haryana: हरियाणा के पानीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नूरवाला शहर में 2 नाबालिग दोस्तों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले ही इनका किसी के साथ झगड़ा हुआ था. इस दौरान आरोपी ने पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी.
बीते दिन (18 मार्च) को दोनों दोस्तों को चाकू मारकर बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गई. जल्दी-जल्दी में दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है. जहां रास्ते में इन दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस फिलहाल मामले कीं जांच में जुट चुकी है और आरोपी को ढूंढ रही है.
बताया जा रहा है कि दोनों मतृक नाबलिग काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों की उम्र करीब 17 साल थी. आज दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट कमांडर देवदत्त शर्मा ने रचा इतिहास, एक साल तक दौड़ कर दूसरी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में बनाया रिकॉर्ड