Kurukshetra: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में सीबीएसई (CBSE) की परीक्षा को लेकर एक नया मामला सामने आया है. जिसमें विद्यार्थी ने एक-दूसरे के सेंटर पर जाकर एग्जाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने एग्जाम दिलवाने वाले और एग्जाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
परीक्षा देने वाले कैथल जिले के आरोपी संजय निवासी चौशाला और दूसरे से एग्जाम दिलवाने वाले आरोपी जतिन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. जतिन मूल रुप से कुरुक्षेत्र के बरम गांव का निवासी है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 15 मार्च को 12वीं हिंदी का एग्जाम था. महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सेक्टर-7 के प्रिंसिपल प्रीतम शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का सेंटर है. 15 मार्च को हुई परीक्षा में जतिन मलिक की जगह संजय कुमार एग्जाम देता हुआ पकड़ा गया.
इस मामले की जानकारी सेक्टर-7 के पुलिस थाने में दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और कोर्ट के सामने पेश किया. अदालत ने फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट कमांडर देवदत्त शर्मा ने रचा इतिहास, एक साल तक दौड़ कर दूसरी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में बनाया रिकॉर्ड