Lado Laxmi Yojana: हरियाणा में 17 मार्च को सीएम सैनी ने प्रदेश का बजट पेश कर दिया है. बजट में सीएम ने लाडो लक्ष्मी योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत हर महीने प्रदेश की सभी महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने बजट में 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. फिलहाल सरकार के द्वारा इस योजना की कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है.
हरियाणा सरकार द्वारा जल्द शुरू होने वाले लाडो लक्ष्मी योजना का फायदा केवल प्रदेश की गरीब महिलाएं ही उठा सकती है. सरकार ने इस योजना की शुरूआत कब से होगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. अगर आप भी इस लाडो लक्ष्मी योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले जरूर करें ये काम.
- अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो जल्द अंत्योदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं.
- अगर किसी महिला के पास पहचान पत्र या उसमें नाम दर्ज नहीं है. तो जल्द से अपना नाम दर्ज करवाएं.
- अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करवाएं.
- इस योजना के फायदा उठाने के लिए महिला के पास बीपीएल कार्ड होना जरुरी है. परिवार की सालान इनकम 1,80,000 रुपए से कम होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Budget 2025: मेक-इन-इंडिया की तर्ज पर चलेगा, मेक-इन हरियाणा का मिशन, ‘नायब सरकार’ का बड़ा ऐलान