Grenade Attack in Jalandhar: पंजाब के जालंधर में हुए ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के बाएं पैर पर गोली लग गई और वह घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है.
बताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा करवाया गया है. इस हमले में उनकी मदद जीशान अख्तर उर्फ जैसी पुरेवाल की मदद ली है. जालंधर के मशहूर यूट्यूबर रोजर संधू पर यह हमला मु्स्लिम समुदाय के ऊपर की गई एक टिप्पणी करने पर किया गया है. बता दें, यह ग्रेनेड हमले को 5 युवकों की मदद से अंजाम दिया गया है.
बीते रात (17 मार्च) को पंजाब पुलिस ने यमुनानगर जिले के बिलासपुर थाने पहुंची. वहां लंबे समय तक ली पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस हार्दिक कंजोब को अपने साथ ले गई. हार्दिक कंबोज हरियामा के यमुनानगर का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश (हार्दिक) लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है. जांच के दौरान पुलिस को बदमाश के पास से गोलियां और हथियार मिले हैं.
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने अब होशियारपुर में रहने वाले एक कनाडा निवासी को भी ग्रेनेड फेंकने की धमकी दी हैं. यह धमकी डॉन शहजाद ने कनाडा निवासी सिमरन सिंकदर को व्हाट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिए थी.
ये भी पढ़ें: Haryana: 10 गाड़ियों के साथ युमनानगर थाने पहुंची Punjab Police, 18 साल के हार्दिक को ले गई साथ