Haryana: हरियाणा के यमुनानगर जिले के रामपुर बीटा गांव के बिलासपुर थाने को पंजाब पुलिस की 10 से ज्यादा गाड़ियों ने घेर लिया. थाने के अंदर-बाहर मौजूद पंजाब पुलिस के कुछ कर्मचारी वर्दी में तो कुछ सिविल ड्रेस में नजर आए. आसपास मौजूद स्थानीय लोग थाने के पास इतनी सारी पुलिस की गाड़ियों को देखकर हैरान हो गए.
इस पूरी घटना में केंद्र बना था 18 साल का हार्दिक कंबोज. पंजाब पुलिस ने लंबे समय तक हार्दिक से पूछताछ की. जिसके बाद वह उसे गिरफ्तार कर जालंधर ले गई. इस दौरान पंजाब पुलिस की टीम में मनप्रीत ढिल्लो, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
जानें क्या था मामला
दरअसल 16 मार्च को पंजाब के जालंधर जिले के रायपुर रसूलपुर गांव में एक यूट्यूबर के घर के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ था. इस हमले में किसी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ था, लेकिन इस धमाके की गूंज ने पूरे इलाके को डरा दिया था. इस धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बिलासपुर थाने में हुई पूछताछ के बारे में वहां के स्थानीय पुलिस को भी ज्यादा जानकारी नहीं है. इस पूछताछ को काफी सीक्रेट तरीके से पूरा किया गया था. पूछताछ खत्म होने के बाद हार्दिक कंबोज को पुलिस सफेद स्कॉर्पियों में बैठाकर ले गई. पंजाब पुलिस फिलहाल इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और हार्दिक का इसे कोई संबध है या नहीं? इसका पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट में खिलाड़ियों की मौज, 20 लाख तक का दिया जाएगा मेडिकल इंश्योरेंस