Haryana: आजकल हर कोई अपनी शादी का कार्ड कुछ स्पेशल और क्रिएटिव तरीके से बनवाना पसंद करता है. इसी तरह का एक हरियाणवीं शादी का कार्ड खूब तेजी से चर्चा में आ रहा है. यह कार्ड पूरा ठेठ हरियाणवीं भाषा में छापा गया है. दरअसल, फतेहाबाद जिले के एक गांव में दलित परिवार के युवक मोहित ने अपनी शादी का कार्ड हरियाणवीं भाषा में बनवाया है.
इस अनोखे कार्ड की सभी लोगों ने जमकर तारीफ की है. मोहित के द्वारा उठाए गए इस अनोखी पहल को लोगों ने खूब सरहाया है. बता दें, मोहित की शादी सिरसा निवासी मनोज कुमार खटटक की बेटी रीना से तय से हुई है. शादी 21 मार्च को होगी.
शादी के कार्ड में क्या लिखा गया है?

शादी के कार्ड के पहले (फ्रंट पेज) पर ‘शुभ विवाह का न्यौता’, ‘लाडला मोहित संग लाडली रीना’ , ‘न्योता भेजण आले प्रेम कुमार खन्ना’ लिखा गया है.
‘लाडला मोहित का ब्याह रीना के सागे शुभ विवाह टेक दिया है. अर इस खुशी के मौके पर थारे सारे कुणबे का न्योता सै, अर म्हारा सारा कुनबा थारे अण कि म्हारे निवास स्थान गाम भरपूर (रतिया) में कसूती तै कसूती अर ऐड़ी ठा-ठा कै बाट देखागे.’
शादी में होंगे ये कार्यक्रम
खाने पै टूट पड़न का टैम 10:15 सवेरे नै
लुगाईयां के गीत 06:15 बजे सांझ नै
जणेत चढ़ण का टैम शुक्रवार 09:15 बजे सवेरे नै
हरियाणवीं भाषा में कार्ड छपवाने के पीछे की वजह
जब मोहित और उनके पिता से इस हरियाणवीं भाषा में कार्ड छपवाने के पीछे की वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि वह अपनी भाषा से जुड़े रहना चाहते हैं. अपनी हरियाणवीं भाषा को सजोए रखने के लिए उन्होंने इस अलग स्टाइल में कार्ड छपवाया है. इसे लोग अपनी संस्कृति और भाषा से जुड़े रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2025: नायब सरकार की ‘जींद’ को बड़ी सौगात, आयुष पार्क बनाने की घोषणा पर लगी मुहर