Haryana: हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश ने नए 5 जिलों का गठन किया है. भाजपा ने सोमवार (17 मार्च) को 22 जिले वाले प्रदेश में 27 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की. इसके बाद अब हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गठित नए जिलों के जिला प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं. हरियाणा के नए जिलों में पटौदी, हांसी, गोहाना, बल्लभगढ़, डबावली शामिल है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पंडित @MohanLal_Badoli जी द्वारा नए गठित जिलों के जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है। pic.twitter.com/QTsknQYR8N
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) March 17, 2025
हांसी- श्री दीपक शर्मा
गोहाना- डॉ. किरण कलकल
पटौदी- श्री राजकुमार वोहरा
बल्लभगढ़- श्री कमल यादव
डबवाली- श्री मुकेश गौड़
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP ने सभी 27 जिलों के नए अध्यक्ष किए नियुक्त, यहां देखें पूरी लिस्ट