Haryana: हरियाणा के शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से टैबलेट वापस लेने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से यह आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर दिया गया है. पत्र में लिखा गया था कि शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में जिन विद्यार्थियों को टेबलेट दिए गए थे, अब परीक्षा समाप्त होने से 5 दिन पहले उनसे टेबलेट वापस ले लिए जाएं.
साथ ही, शिक्षा विभाग की ओर से यह भी निर्देश दिया गया है कि जो विद्यार्थी स्कूल में टेबलेट वापस जमा नहीं करते हैं उनका परिणाम रोक दिया जाएगा.
शिक्षा निदेशालय की ओर से परीक्षा खत्म होने से 5 दिन पहले स्कूल में चार्जर, सिम समेत अपना टेबलेट सब्मिट करना होगा. विद्यार्थियों के टेबलेट जमा करने के लिए शिक्षा विभाग ने 4 अप्रैल की तारीख तय की है. इसके बाद सभी स्कूल टेबलेट जमा नहीं करने वाले छात्रों की एक लिस्ट तैयार करके हरियाणा बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड को भेजी जाएगी. बोर्ड इन विद्यार्थियों के खिलाफ सख्त एक्शन उठागा और इनके नतीजे जारी नहीं करेगा.
यदि किसी छात्र का टेबलेट गुम हो जाता है, तो विद्यार्थी के पेरेंट्स को पास के पुलिस स्टेशन पर गुम होने की शिकायत दर्ज करनी है और इसकी अंडरटैकिंग और शिकायत की फॉटोकॉपी अपने स्कूल के प्रिंसिपल को देनी है.
वहीं कक्षा 10वीं के छात्रों को परीक्षा समाप्त होने से 5 दिन पहले स्कूल में अपने टेबलेट जमा कराने हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2025: CM सैनी ने महिलाओं-किसानों को दी बड़ी सौगात, यहां जानें बजट की खास बातें