Sonipat: सोनीपत में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इसी कड़ी में रविवार देर रात थाना राई पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने गांव जगदीशपुर-झुण्डपुर यमुना घाट पर रेत से भरे एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा.
टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को मौके से सीज कर थाना राई में जमा कर दिया. उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सोमवार को कहा कि इस ट्रैक्टर-ट्राली को जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा जाएगा.
डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसके लिए लगातार चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
रविवार की इस कार्रवाई में खनन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर यमुना घाट क्षेत्र में गश्त तेज की थी, जिसके परिणामस्वरूप यह वाहन पकड़ा गया. सीज किए गए ट्रैक्टर-ट्राली से अवैध रूप से रेत परिवहन की पुष्टि हुई, जो नियमों का उल्लंघन है.
उपायुक्त ने चेतावनी दी कि अवैध खनन में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखने का संकल्प लिया है. इसके लिए खनन विभाग और पुलिस को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही, आम जनता से भी अपील की गई कि वे अवैध खनन की सूचना प्रशासन को दें. इस घटना के बाद क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन की इस सख्ती से उम्मीद है कि जिले में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लग सकेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2025: CM सैनी हरियाणा में कर रहे बजट पेश, किसानों को दी बड़ी सौगात