Haryana: हरियाणा की सरकार भारतीय जनता पार्टी ने कई जिलों में नए अध्यक्ष नियु्क्त किए हैं. पंचकूला में अजय मित्तल, कैथल में ज्योति सोनी, सोनीपत में अशोक भारद्वाज, पानीपत में दुष्यंत भट्ट को कमान सौंपी है. भाजपा ने इस बार 20 नए चेहरों पर विश्वास जताया है.
सिरसा में यतिंद्र सिंह, हांसी में अशोक सैनी, रोहतक में रणबीर ढाका, डबवाली में रेणु शर्मा , महेंद्रगढ़ में यतेंद्र यादव, रेवाड़ी में वंदना पोपली, जींद में तेजेंद्र ढुल, दादरी में इंजीनियर सुनील, कुरुक्षेत्र में तेजेंद्र गोल्डी, गोहना में बिजेंद्र मलिक और हिसार में आशा खेदड, फरीदाबाद में पकंज पूजन रामपाल, पटौदी में अजीत यादव, झज्जर में विकास वाल्मीकि, को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.
गोहाना में विजेन्द्र मलिक, गुरुग्राम में सर्वप्रिय त्यागी, करनाल में प्रवीन लाठर, नूंह में सुरेंद्र सिंह पिंटू को कमान सौंपी है.
17 मार्च को हरियाणा भाजपा ने 5 नए जिले शामिल किए हैं. जिसमें हांसी, गोहाना, डबवाली, बल्लभगढ़, पटौदी शामिल है.
ये भी पढ़ें: पानीपत के धर्म कुंभ में शामिल होंगे एक लाख श्रद्धालु, 12 अप्रैल को होगा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ