Haryana Budget Session 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वित्त मंत्री के तौर पर पहली बार बजट पेश कर किया. बजट पेश करने के दौरान उन्होंने पंचकूला और गुरुग्राम को एआई हब बनाने का ऐलान किया है. इस बजट में सीएम सैनी ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी हैं. इस बजट की थीम महिला बिग गिफ्ट रखी गई है. बजट 2.05 लाख करोड़ का है.
सीएम सैनी ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि मैंने बजट बनाने के लिए 11 हजार सुझाव लिए हैं. BJP के संकल्प पत्र को लागू करने के लिए हम संकल्पित है.
यहां देखें बजट की खास बातें:
- किसानों को बड़ी सौगात दी है. एक लाख तक के कर्ज पर किसानों को कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा.
- जल्द हरियाणा AI मिशन की स्थापना की जाएगी.
- प्रदेश में नशा से छुटकारा पाने के लिए प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी.
- जल्द ही सदन में डंकी रुट अपानकर लोगों को विदेश भेजने वालों के खिलाफ सख्त बिल लाया जाएगा.
- डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर के नाम से एक नया विभाग बनाया जाएगा.
- पंचकूला और गुरुग्राम में AI हब बनाया जाएगा.
- छात्राओं को मिलेगी 1 लाख तक की स्कॉलरशिप.
- रेवाड़ी जिले में जल्द बनाया जाएगा हर्बल पार्क.
- प्रदेश में मछली उप्तादन को मिलेगा बढ़ावा.
- हरियाणा में MBBS की 2085 सीटें की गई है.
- हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पिछले 10 सालों के प्रश्नपत्र अपलोड किए जाएंगे.
- प्रदेश में जल्द 2145 कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा.
- प्रदेश में जल्द कल्पना चावला योजना शुरू की जाएगी.
- कक्षा 10वीं से 12वीं तक हरियाणा ओलंपियाड आयोजित की जाएगी.
- प्रदेश के हर ब्लॉक पर दुग्ध संग्रह केंद्र खोले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ‘चश्मा’ चुनाव चिन्ह को लेकर JJP-INLD में विवाद, हाईकोर्ट जा सकता है मामला