Jind Accident News: जींद शहर में दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर नहर पुल के पास शनिवार देर रात को ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. राजकीय रेलवे पुलिस ने शवों को जांच पड़ताल के बाद नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए.
राजकीय रेलवे पुलिस को शनिवार रात को सूचना मिली थी कि दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर नहर पुल के पास अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उठा कर जींद के सिविल अस्पताल लेकर आई. यहां उनकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर जींद की इंदिरा कालोनी निवासी 18 वर्षीय दिनेश और गांव ईंटल कलां निवासी 55 वर्षीय सतबीर के रूप में हुई. इसके बाद रविवार सुबह परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे.
राजकीय रेलवे पुलिस जांच अधिकारी एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि हादसा अचानक हुआ है. दोनों रेलवे लाइन को क्रॉस कर रहे थे. यहां डबल लाइन है, इसलिए समझ नहीं पाए कि ट्रेन कौन से ट्रैक पर आ रही है और गलती से उसी ट्रैक पर खड़े हो गए. जिस पर ट्रेन आ रही थी.
इससे ट्रेन की चपेट मे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एएसआई गुरदेव ने बताया कि दोनों मेहनत मजदूरी का ही काम करते थे. सतबीर अपनी भतीजी से विश्वकर्मा कालोनी में मिलने के लिए आया था, वहां से वापस लौटते समय ये हादसा हो गया. सतबीर के 22 वर्षीय बेटे अरुण ने उसकी पहचान कर ली. उन्हाेंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिए गए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Ambala: पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया शव, जांच में होंगे बड़े खुलासे