Minor Girl Died in Ambala: हरियाणा के अंबाला जिले से नाबालिग लड़की की मौत या फिर हत्या का मामला लगातार गरमाया हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कब्र से शव निकाला और जांच के लिए अस्पताल भेजा है.
दरअसल, नाबालिग ने थाना साहा में एक मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके लिए पुलिस ने SIT का गठन भी कर दिया था और एसआईटी अपना काम भी कर रही थी. इसी बीच नाबलिग की मौत हो गई और बिना पुलिस को सूचित किए नाबालिग के शव को दफना भी दिया गया.
फिलहाल पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए डेड बॉडी को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सैनी सरकार का जनता को बड़ा तोहफा, NCR के 14 जिलों में ट्रामा सेंटर बनाने के लिए 26.30 करोड़ का बजट जारी