Haryana: हरियाणा में रिजल्ट की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. इस लिस्ट को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि आप सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है. कि सोशल मीडिया पर परिणाम की झूठी खबरें फैलाई जा रही है. आयोग द्वारा अभी तक कोई भी परिणाम जारी नहीं किए गए हैं.
अभ्यर्थी रिजल्ट से जुड़ी कोई भी नई जानकारी जानने के लिए HSSC के ऑफिशियल वेबसाइट https://hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx पर जाएं. रिजल्ट के पहले अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही परिणाम जारी किए जाएंगे.
साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी युवाओं को सरकार बनने के बाद 25,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया था. जिससे युवाओं में उम्मीद जागी थी, लेकिन इस तरह की फर्जी सूचनाओं ने मामले को ओर भी गंभीर बना दिया है.
ये भी पढ़ें: ‘चश्मा’ चुनाव चिन्ह को लेकर JJP-INLD में विवाद, हाईकोर्ट जा सकता है मामला