Haryana Politics: हरियाणा की राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और जननायक जनता पार्टी (JJP) के बीच पार्टी सिंबल ‘चश्मा’ को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चोटाला के निधन के बाद जजपा इनेलो के चुनाव चिन्ह चश्मा को छिनवाने के लिए कानून का दरवाजा खटखटाने को तैयार है.
जेजेपी का कहना है कि इनेलो पार्टी चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों पर खरा उतरने में असक्षम रही है जिसके चलते वह चश्मा चुनाव चिन्ह रखने का अधिकार खो चुकी है. जजपा के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंधु के अनुसार, साल 1998 में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर लोकदल को हरियाणा की राज्य पार्टी का दर्जा मिला था. साथ ही पार्टी को चुनाव के लिए चश्मा चिन्ह भी दिया गया था, लेकिन साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में इनेलो चुनाव आयोग के मानकों पर खरा नहीं उतरी.
RTI से सही जवाब न मिलने का लगाया आरोप
जेजेपी के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंधु ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से आरटीआई के जरिए जवाब मांगा था, लेकिन उन्हें मिले उत्तर से संतुष्टि नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले साल (2024) में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इनेलो पार्टी चुनाव आयोग के नियमों को पूरा करने में असमर्थ रही थी. इसके बावजूद साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें चुनाव लड़ने तके लिए चश्मा चिन्ह दिया गया था. JJP प्रवक्ता ने इनेलो से चश्मा चुनाव चिन्ह छिनवाने के लिए हाईकोर्ट जाने तक का संकेत दे दिया है.
INLD का पलटवार
जेजेपी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को इनेलो ने खारिज कर दिया है. इनेलो के मीडिया प्रभारी का कहना है कि जो लोग सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं, वे नियमों की बात न करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की राजनीति मजबूत हैं और उनके चुनाव चिन्ह चश्मा को कोई खतरा नहीं है.
इनेलो और जेजेपी के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर चल रही जंग हरियाणा की राजनीति में हलचल ला सकती है. यदि कोर्ट में जेजेपी अपनी सभी दलीलों को साबित करने में सफल होती है, तो आने वाले चुनावौं के लिए इनेलो को नए चुनाव चिन्ह की जरुरत पड़ेगी.
वैसे तो चुनाव चिन्ह को लेकर दोनों पार्टी के बीच विवाद पहले से चल रहा था, लेकिन पिछले साल 20 दिसंबर को इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद इस मामले ने तेजी पकड़ ली.
ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग के कई पदों पर लटकी तलवार