Haryana: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. करनाल के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत 48 घंटों के अंदर किसानों के फसल का भुगतान दिया जाएगा. पहले भुगतान की प्रक्रिया में किसानों को काफी लंबे समय तक का इंतजार करना पड़ता है.
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने हाल ही में बताया कि ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से भरपाई के लिए हरियामा सरकार ने विशेष पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल के तहत किसान अपनी खराब हुए फसलों के मुआवजे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मानसून से पहले नालों और नहरों की सफाई को लेकर CM सैनी ने उपायुक्तों को दिए निर्देश