Sonipat Murder Case: सोनीपत के उपमंडल गोहाना के गांव जवाहरा में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के पीछे जमीनी विवाद मुख्य कारण बताया जा रहा है. पड़ोसी मन्नू ने सुरेंद्र पर फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया और घटना के बाद फरार हो गया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किए. शनिवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल भेजा गया. मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.
होली के दिन शुक्रवार को गांव जवाहरा में सुरेंद्र को कई गोलियां मारी गईं. घटना के वक्त वे अपनी गली में थे, तभी गांव के ही मन्नू ने उन पर पहली गोली चलाई, जिससे घायल होकर सुरेंद्र एक दुकान में भागे. लेकिन हमलावर ने दुकान में घुसकर दूसरी गोली मारी, जिससे सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र ने आरोपी मन्नू की बुआ के नाम दर्ज जमीन खरीदी थी. इस पर मन्नू ने उन्हें जमीन पर कदम न रखने की चेतावनी दी थी. हाल ही में सुरेंद्र द्वारा जमीन की जुताई शुरू करने पर मन्नू ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया. 42 वर्षीय सुरेंद्र पहले इनेलो से जुड़े थे, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गए.
जनवरी 2021 में उन्हें भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया और हाल ही में मुंडलाना मंडल अध्यक्ष चुने गए थे. वे संयुक्त परिवार में रहते थे और उनके तीन बच्चे (दो बेटियां, एक बेटा) हैं.
गोहाना के एसीपी क्राइम ऋषिकांत ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन टीमें गठित की. लगातार दबिश देने के बाद मुख्य आरोपी मन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरेंद्र को सिर और पसली में गोली लगी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Sonipat Murder: BJP नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद के चलते किया मर्डर