Sonipat Murder: हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हादसा हुआ है. बीते दिन (14 मार्च) रात 9- साढ़े 9 बजे के करीब बीजेपी नेता मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली माकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
जानें क्या था मामला

दरअसल, सुरेंद्र जवाहरा ने अपनी बुआ के नाम पर पड़ोसी से एक जमीनी खरीदी थी, लेकिन पड़ोसी (आरोपी) ने जमीन पर पैर न रखने की चेतवानी दी थी. इस बात पर गुस्साए पड़ोसी ने तीन राउंड में फायरिंग कर सुरेंद्र को मौत के घाट उतार दिया.
सुरेंद्र जवाहरा बीते दिन होली खेलकर वापस अपने घर आ रहे थे. इस दौरान यह घटना घटी. जान बचाने के लिए सुरेंद्र एक दुकान में घुसे, लेकिन तीन बार ताबड़तोड़ फायरिंग में उनकी जान चली गई. फिलहाल सदर थाना क्षेत्र की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Haryana: भिवानी में होली पर शरारती तत्वों की करतूत, पूर्व डिप्टी PM देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर बनाई रील