Kaithal Encounter: कैथल पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को ढेर कर दिया. आरोपी भाजपा नेता की हत्या करने जा रहा था. आरोपी की पहचान झज्जर के छुड़ानी निवासी अनूप उर्फ फैजल के रूप में हुई है. फैजल ने सात मार्च को पुंडरी के भाजपा नेता विनोद बंसल और उनके भाई बलराज बंसल से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. अनूप ने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं मिले तो होली नहीं मनाने देंगे. होली से एक दिन पहले 13 मार्च को फैजल हत्या करने के लिए कैथल आया. कैथल की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट टीम को उसकी राजौंद एरिया में मौजूदगी की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया. खुद को बचाने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई.

पुलिस कप्तान राजेश कालिया ने बताया कि राजौंद नहर के पास पुलिस को सूचना मिली की पांच हजार रूपए का वांछित बदमाश अनूप उर्फ फैजल छिपा हुआ है और उसके पास असलाह भी है. पुलिस ने जब उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया तो वह भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उसे पकडने के लिए जैसे ही बल का प्रयोग किया तो वांछित अनूप ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिससे की उसने आठ रांऊड पुलिस पर फायर किए.
बचाव में कैथल पुलिस ने भी गोलियां चलाई. तीन गोलियां फैजल को लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस द्वारा उसे तुंरत ही कैथल के सरकारी अस्पताल में ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही फैजल ने दम तोड़ दिया.
फैजल की झज्जर पुलिस के साथ भी कुछ समय पहले मुठभेड़ हो चुकी है. जिससे की वह बच निकलने में कामयाब हो गया था. इसके साथ ही उसने यमुनानगर और पाई क्षेत्रों में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. कैथल पुलिस ने जब उसे चारों तरफ से घेर लिया तो उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जवाबी फायर में उसी गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसकी बाद में अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई. पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक फैजल जोगा हजवाना और मिप्पा नरड़ गैंग से जुड़ा हुआ था. फैजल ने जनवरी में झज्जर में अपने पिता के हत्यारे की गोलियां मारकर हत्या की थी. दो महीने पहले कैथल में क्रिकेट खेलने जा रहे युवक पर गोलियां चलाईं. इसके अलावा 15 दिन पहले पुंडरी में मिठाई की दुकान और यमुनानगर में व्यापारी के घर पर फायरिंग की. अनूप उर्फ फैजल पर हरियाणा और दिल्ली में करीब आठ मामले दर्ज थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: सोनीपत में 1.27 अरब से बनेगा ट्रिपल IT, इस महीने तक पूरा होगा पहला चरण