Kilohad IIIT: सोनीपत जिले के गांव किलोहड़द में 1.27 अरब की लागत से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्माण का कार्य तेजी से जारी है. इस परियोजना का प्रथम चरण अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 50 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. संस्थान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 3.72 करोड़ रुपए की लागत से चारदीवारी बनाने की योजना है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आगामी 15 दिनों में इस पर कार्य शुरू हो जाएगा.
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्माण का प्रस्ताव 2013 में रखा गया था. 20 जून 2013 को 50 एकड़ पंचायती जमीन को 33 वर्षों के लिए लीज पर दिया गया, जिसे 19 सितंबर 2013 को मंजूरी मिली. 2 जनवरी 2017 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने निर्माण के निर्देश जारी किए. 2019 में इस परियोजना ने गति पकड़ी, लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण कार्य रुक गया. पहले चरण का कार्य जनवरी 2025 तक पूरा होना था, लेकिन अब इसे अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है.
पहले चरण में निम्नलिखित निर्माण कार्य किए जा रहे हैं इन पर 85.95 करोड़ रुपए की लागत आ रही है प्रशासनिक व शिक्षण भवन लड़कों और लड़कियों के लिए दो छात्रावास, निदेशक आवास, बिजली आपूर्ति के लिए सब-स्टेशन भवन, गार्ड रूम व सुरक्षा व्यवस्था, स्टाफ कर्मियों के लिए आवासीय क्वार्टर, दूसरे चरण में होने वाले निर्माण कार्य, प्रथम चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण की शुरुआत होगी, जिसमें दो और छात्रावास, ऑडिटोरियम, और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसे प्रमुख भवनों का निर्माण शामिल रहेगा.
आईआईआईटी का निर्माण क्षेत्रीय युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान करेगा. सोनीपत और आसपास के छात्रों को अब दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही, इस संस्थान के निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के कार्यकारी अभियंता नायब चंद ने बताया कि प्रथम चरण का कार्य अगस्त 2025 तक पूरा हो जाएगा. चारदीवारी निर्माण की सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: भिवानी में होली पर शरारती तत्वों की करतूत, पूर्व डिप्टी PM देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर बनाई रील