Faridabad Mayor Election 2025: नगर निगम फरीदाबाद के दो मार्च को हुए चुनाव के दस दिन बाद आज बुधवार को नतीजे आ गए हैं. भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 3 लाख 16 हजार 852 वोटों के अंतर से हराया है.
भाजपा प्रत्याशी प्रवीण जोशी को चार लाख 16 हजार 927 वोट मिले. वहीं, दूसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस प्रत्याशी लता रानी को एक लाख 75 वोट मिले.
बता दें कि सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के पहले चरण से ही प्रवीण जोशी ने बड़ी बढ़त बना ली थी, जो हर राउंड के बाद बढ़ती गई. नगर निगम फरीदाबाद में मेयर पद के चुनाव की मतगणना में आठ राउंड पूरा होने के बाद भाजपा की प्रत्याशी प्रवीन जोशी दो लाख 27 हजार 768 वोटों से आगे हो गई थीं. इसके बाद से उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है. कुल 13 राउंड की गिनती के बाद प्रवीण जोशी को विजयी घोषित किया गया. निगम चुनाव में छह लाख दो हजार 70 वोट डाले गए थे.
अन्य प्रत्याशियों में आम आदमी पार्टी की निशा दलाल फौजदार, बसपा की मनसा पासवान और अन्य दो निर्दलीय प्रत्याशियों में अंजना शर्मा व संगीता यादव मैदान में थी. भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी विजयी होने के बाद अपने पति संदीप जोशी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और इस जीत को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत बताया. जोशी को रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया.
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व भाजपा जिलाध्यक्ष राज कुमार वोहरा भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. दिल्ली के बाद अब फरीदाबाद में भी कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है.
जनता ने हमें तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया है और हम विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाते रहेंगे. भाजपा ने चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करते हुए नगर निगम पर अपना कब्जा बरकरार रखा. राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, यह जीत पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों पर जनता के भरोसे को दर्शाती है. वहीं मतगणना केंद्र के आसपास पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा के ये 2 शहर हैं सबसे ज्यादा प्रदूषण से पीड़ित, सांस लेना बना आफत