Haryana Most Polluted Cities: दुनियाभर में हवाओं की क्वालिटी पर नजर रखने वाली संस्था आईक्यू एयर (IQAir) की तरफ से साल 2024 में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में हरियाणा के सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले 2 शहरों के नाम भी शामिल है. पहला फरीदाबाद और दूसरा गुरुग्राम. ये दोनों ही शहर NCR में आते हैं.
पूरी दुनिया में प्रदूषण फैलाने में हरियाणा का फरीदाबाद शहर पांचवे स्थान पर है. जारी रिपोर्ट के अनुसार यहां की PM 2.5 की औसत सांद्रता 101.2 माइक्रोग्राम प्रति क्यूब मीटर है. वहीं गुरुग्राम 10वें स्थान पर है. जहां पर PM 2.5 औसत सांद्रता 87.5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूब मीटर है.
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगाने और कचरा प्रबंधन सहित कई उपाय बताए है. वहीं सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है, जिसके तहत धुंध की समस्या भी लोगों को झेलनी पड़ती है.
बता दें, फरीदाबाद कई सालों से भारत के प्रदूषित शहरों में रहा है. लिस्ट में कुल 20 प्रदूषित शहरों में से 13 शहर भारत के हैं. फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलावा दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, लोनी और मुजफ्फरनगर जैसे शहर प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं. पहले स्थान पर असम का बर्नीहाट शहर है.
ये भी पढ़ें: नूंह में होली मिलन का शानदार आयोजन, लोगों ने आपस में जमकर खेली फूलों वाली होली