Holi Celebration in Nuh: हरियाणा के नूंह जिले में स्थित मुक्तिधाम आश्रम में होली खेलने का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस होली के फंक्शन में आए सभी लोगों ने एक-दूसरे पर फूलों की होली खेली. इस तरह से होली खेल लोगों ने आपस में प्यार और भाईचारे का एक खास मैसेज दिया. साथ ही पानी वाली होली न खेलकर जलसंरक्षण का भी संदेश दिया है.
इस होली समारोह की अध्यक्षता आश्रम के महंत रामदास ने की थी. साथ ही इंवेट में पुन्हाना के SDM कुंबर आदित्य विक्रम भी पहुंचे. उनके स्वागत में लोगों ने फूलों की माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
होली के खास मिलन समारोह में आसपास के इलाके से सभी लोग आए थे. लोगों ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश करके होली खेली और भाईचारे का मैसेज लोगों तक पहुंचाया.
आश्रम के महंत रामदास ने बताया कि कई सालों से इस आश्रम में होली का समारोह आयोजित किया जाता है. लोग होली खेलकर आपसी प्यार और भाईचारे का संदेश देते हैं. ये भाईचारा आने वाले समय में भी ऐसे ही कायम रहेगा.
आगे उन्होंने बताया कि इस बार एक ही दिन (14 मार्च) को होली और जुम्मा एक साथ पड़ रहे हैं, लेकिन यहां पर इसका कोई खास अंतर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग सभी त्योहारों को मिल-जुलकर बनाते हैं. पुन्हाना शहर बृज इलाके के अंदर आता है इसलिए यहां पर कई दिन पहले से होली खेलने का समारोह शुरू हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Manesar Mayor Election 2025: मानेसर मेयर चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने दर्ज की जीत, BJP नेता सुंदरलाल को झटका