Kaithal: संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रदर्शन करके जिला सचिवालय में तहसीलदार को मांगों का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया. प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला कन्वीनर महेंद्र सिंह रामगढ़ ने की जबकि संचालन सयुक्त किसान मोर्चा के नेता जसबीर सिंह ने किया. इसमें किसान नेता राज्य प्रधान कंवरजीत प्रधान जसबीर सिंह, प्रधान सतपाल दिनोवली, ओम प्रकाश ढांडा, बलबंत राय धनौरी, देवी दयाल, महेंद्र सिंह बारोट , सुरेंद्र चोशला, रमेश खुराना नेताओं ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि किसानों ने अपनी मांगों के तत्काल समाधान की मांग की.
चार साल पहले इसी दिन तीन काले कृषि कानूनों और चार श्रम संहिताओं के खिलाफ मजदूरों की देशव्यापी आम हड़ताल के साथ समन्वय बनाकर किसानों के महान संघर्ष की शुरुआत की गई थी. 26 नवम्बर इस महान संघर्ष की चौथी वर्षगांठ के महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करता है. यह विरोध कार्रवाई 18 प्रमुख मांगों और 24 अगस्त 2023 को स्वीकृत किए गए मजदूरों और किसानों के मांगपत्र पर आधारित है. इन मांगों को हासिल करने के लिए निरंतर और बड़े पैमाने पर एकजुट संघर्ष समय की मांग है. बैठक में महेंद्र सिंह रामगढ़ जसबीर सिंह सतपाल आनंद सतपाल दिनोवली सुरेंद्र सिंह चोशला बलबंत राय धनौरी कवर जीत राज्य प्रधान महेंद्र सिंह रमेश कुमार खुराना प्रदीप कुराड ओम प्रकाश ढांडा सुरेंद्र सिंह देवी दयाल कुलदीप किठाना आदि नेता उपस्थित थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में हरियाणा के मशहूर कॉमेडियन दोषी, 13 मार्च को कोर्ट सुनाएगी सजा