Haryana: हरियाणा और राजस्थान के पॉपलुर कॉमेडियन आर्टिस्ट दर्शन को नाबलिग के साथ रेप मामले में अदालत ने दोषी करार कर दिया है. यह फैसला हिसार के एडीजे सुनील जिंदल की अदालत में लिया गया था. फिलहाल पुलिस ने दर्शन को कस्टडी के लिए जेल भेज दिया है.
जानें क्या था मामला?
साल 2020, सितंबर के महीने में अग्रोहा इलाके की एक महिला ने पुलिस थाने में अपनी नाबालिग लड़की के साथ हुए रेप की शिकायत दर्ज की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कॉमेडियन को गिरफ्तार कर लिया था. 11 मार्च, 2025 को इस मामले में आरोपी दर्शन को कोर्ट ने दोषी करार कर दिया है. अब कर्ट की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी. जिसमें कोर्ट अपना अतिंम फैसला सुनाएगी.
पीड़िता की वकील ने बताया कि कॉमेडिय दर्शन यूट्यूब वीडियोज बनाता था औक रई दिनों से नाबालिग को हीरोइन बनाने का झांसा दे रहा था. इसके बाद 21 सितंबर, 2020 को दर्शन ने नाबालिग को फोन करके कहा कि एक वीडियो शूट करनी है, जिसमें उसका (नाबालिग) का भी रोल है. नाबालिग लकड़ी उसके घर गई. वहां से कॉमेडियन, उसका भाई युवती को बाइक पर एक जगह लेकर गए. वीडियो शूट होने के बाद दर्शन ने लड़की को अपने साथ चंडीगढ़ जाने को कहा. लड़की ने मना किया तो दर्शन ने उसे डराया और धमकी दीं. जिसके बाद लड़की डर गई और दर्शन के साथ चंडीगढ़ जाने को तैयार हो गई.
चंडीगढ़ पहुंचने के बाद दर्शन ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद दर्शन ने लड़की से शादी करने के लिए डॉक्यूमेंट में लड़की की उम्र को बालिग बना दिया. पीड़िता ने घऱ आकर इस बारे में अपनी मां को बताया. मां ने पुलिस स्टेशन जाकर दर्शन के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Haryana Civic Election Result 2025: चुनावों की गिनती जारी, क्या प्रदेश में बनेगी ट्रिपल इंजन सरकार?