Haryana Civic Election Result 2025: आज हरियाणा में निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होंगे. चुनावों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. हरियाणा के सभी 10 निगर निगम में से 9 सीटों मेयर पद के लिए भाजपा लीड कर रही है. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे है. कांग्रेस इस चुनाव में भी अपना खाता खोलने में असक्षम रही है.
फरीदाबाद के 34 वार्ड में बीजेपी की जीत.
यमुनानगर से 35 साल बाद वार्ड नंबर 17 से बीजेपी के दीक्षित धीमात ने लगभग 400 वोट से चुनाव जीता है.
कैथल में भाजपा को बड़ा झटका
कैथल में भाजपा को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा कैथल में 3 सीटें हार गई है.
सोनीपत नगर निगम में भाजपा उम्मीदवार राजीव जैन ने जीत दर्ज की है.
करनाल नगर निगम से बीजेपी उम्मीदवार रेणु बाला गुप्ता ने जीत हासिल की है.
मानेसर नगर निगम से भाजपा उम्मीदवार सुंदरलाल सरपंच को हार का सामना करना पड़ा है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत यादव ने जीत हासिल की है.
पानीपत नगर निगम चुनाव से बीजेपी उम्मीदवार कोमल सैनी ने जीत हासिल की है. कोमल सैनी ने 152392 वोटों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी सविता संजय गर्ग 35773 वोटों से दूसरा स्थान मिला है.
फरीदाबाद मेयर भाजपा उम्मीदवार प्रवीन बत्रा जोशी ने 416927 वोटों के साथ जीत हासिल की है. उन्होंने 316852 वोटों के अंतर से कांग्रेस को हराया है.
हिसार से प्रवीण पोपली (भाजपा प्रत्याशी) ने जीत हासिल की है.
गुरुग्राम से भाजपा उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा ने जीत हासिल की है.
बता दें, प्रदेश के 8 नगर निगम रोहतक, मानेसर, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, यमुनानगर,हिसार, करनाल में मेयर और वार्ड पार्षदों के लिए मतगणना हो रही है. वहीं 2 अन्य नगर निगम अंबाला और सोनीपत में केवल मेयर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है. इसके साथ ही 32 नगर पालिका और नगर परिषदों के लिए हुए चुनाव और उपचुनावों के परिणाम भी आज ही जारी होंगे.
जानें कहां से कौन आगे- कौन पीछे?
हिसार नगर निगम वार्ड 5 से बीजेपी पार्षद उम्मीदवार भीम महाजन ने 2311 वोटों से जीत हासिल की.
करनाल वार्ड 3 से कांग्रेस उम्मीदवार पप्पू लाडर ने जीत दर्ज की.
जुलाना विधानसभा सीट की नगरपालिका में भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजय जांगड़ा ने चेयरमैन पद के लिए जीत हासिल कर ली है.
अंबाला कैंट के वॉर्ड 2-3 नंबर से भाजपा की जीत. वहीं वार्ड नंबर 1 से बीजेपी पीछे हैं.
फतेहाबाद के जाखला नगरपालिका के चेयरमैन पद के लिए मैदान में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार विकास कामरा ने 1319 वोटों से जीत दर्ज की है.
रोहतक नगर निगम में मेयर पद के लिए भाजपा उम्मीदवार 8868 रामअवतार आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: सदन में नूंह के जच्चा-बच्चा अस्पतालों में बच्चों की मौत का मुद्दा उठा, CM ने दिया जांच कराने का भरोसा