Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज (11 मार्च) को तीसरा दिन है. जुलाना से पहले बार विधायक बनी कांग्रेस नेत्री विनेश फोगाट ने सदन में शिक्षा को लेकर प्रश्न किया. फोगाट ने जुलाना में महिला कॉलेज स्थापित करने की मांग की.
जिस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जुलाना शहर में पहले से राजकीय कॉलेज है. इस कॉलेज में करीब 400 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. इसके अलावा कॉलेज में अभी 161 सीटे खाली है. साथ ही जुलाना शहर के करीब 1 किमी दूरी पर पंडित घासीराम कन्या गुरुकुल यूनिवर्सिटी है और इसमें भी 404 सीटें खाली हैं.
इस पर विनेश फोगाट ने कहा कि ग्रामीण इलाका होने की वजह से पेरेंट्स अपने बच्चों को कॉ-एड कॉलेज में भेजने के लिए तुरंत हां नहीं करते हैं. ऐसे में लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज होना जरुरी है. जिस पर शिक्षा मंत्री बोले कि मौजूदा कॉलेजों में खाली सीटों को भरना चाहिए और उसमें विपक्ष को पूरी मदद करनी चाहिए.
आगे महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार को नए कॉलेज खोलने में कोई दिक्कत नहीं है. बढ़ती मांगों को देखते हुए नए कॉलेज जरूर बनाएं जाएंगे, लेकिन शहर में पहले से मौजूद 2 कॉलेजों की कई सीटें खाली है.