Haryana: हरियाणा में हैप्पी कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. सैनी सरकार ने हैप्पी कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. जिसके तहत अब धारक मोबाइल फोन की मदद से ही अपना कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं. इसके लिए सरकार ने AU बैंक ऑथराइज्ड किया है. कार्ड धारक इस बैंक से 100 रुपये से लेकर अपनी इच्छानुसार रिचार्ज करावा सकते हैं.
सरकार द्वारा की गई इस नई घोषणा से यात्रियों और बस कनंडक्टर दोनों को फायदा होगा और समय की बचत होगी. यात्रियों की जेब में पैसे रखने की झंझट भी खत्म हो जाएगी.
किन परिवारों को मिल सकता है हैप्पी कार्ड का फायदा?
बता दें, साल 2024, जून में सैनी सरकार ने हैप्पी कार्ड योजना की शुरूआत की थी. हरियाणा में हैप्पी कार्ड योजना का लाभ केवल वहीं लोग उठा सकते हैं, जिनकी सालाना इनकम 1 लाख 80 हजार रुपये हैं. इस कार्ड के तहत हरियाणा रोडवेज बसों में यात्री एक हजार किमी तक की यात्रा निशुल्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana Budget Session 2025: अपनी बात सही तरीके से रख पाएंगे विधायक, बोलने के लिए बढ़ाया समय