राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार (10 मार्च) को हिसार के गुरु जम्मेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंची. राष्ट्रपति मुर्मू ने विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की. इसके बाद उन्होंने छात्राओं को संबोधित किया. संबोोध के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि रोजगार पाने नहीं, बल्कि रोजगार पैदा करने वाली मानसिकता के साथ आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि ये डिग्री देश में बढ़ती महिलाओं का एक प्रमाण है.