Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर ऐलान किया कि सरकारी कार्यालयों में नियमित महिला सरकारी कर्मचारियों को अब प्रतिवर्ष 20 की बजाय 25 छुट्टियां मिलेंगी. इसी प्रकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम में काम कर रही महिला कर्मियों को प्रतिवर्ष 10 छुट्टियां मिलती थीं. अब इन वार्षिक अवकाश के अलावा महिला कर्मचारियों को प्रतिमाह एक अतिरिक्त छुट्टी दी जाएगी. इन कर्मचारियों को 10 की बजाय 22 छुट्टियां मिलेगी.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश की महिलाओं को डेयरी इकाइयां स्थापित करने के लिए एक लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा. उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश में 44 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन और बाल भवन चरखी दादरी का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने घरेलू हिंसा शिकायत पंजीकरण और निगरानी के लिए पोर्टल, आपकी बेटी-हमारी बेटी के लिए एमआईएस पोर्टल और एसएनपी मांग और आपूर्ति पोर्टल का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य में 64 हजार 500 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं. महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपये तक ऋण लेने पर स्टाम्प शुल्क से छूट भी दी गई है. अब प्रदेश में 33 प्रतिशत राशन डिपो महिलाओं को देने शुरू किये गये हैं. गत चार माह में 252 राशन डिपो महिलाओं को आवंटित किए जा चुके हैं. प्रदेश में कामकाजी महिलाओं के नन्हें बच्चों की देखभाल के लिए ‘विस्तृत क्रेच नीति’ लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. इस समय प्रदेश में 572 आंगनवाड़ी कम क्रेच और 273 स्टैंडलोन क्रेच चल रहे हैं. इसके अलावा 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोले गये हैं. इस साल इनकी संख्या 8 हजार करने का लक्ष्य है.
लिंगानुपात और पोषण सुधार में करनाल व यमुनानगर को पहला पुरस्कार
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने लिंगानुपात में सुधार हेतु जिलों को राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया. करनाल और यमुनानगर जिले को संयुक्त रूप से पहला पुरस्कार प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री ने करनाल के उपायुक्त उत्तम सिंह और यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को 2.50-2.50 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया. जिला महेंद्रगढ़ को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती को 3 लाख रुपये और जिला भिवानी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उपायुक्त महावीर कौशिक को 2 लाख रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की पोषण स्थिति में अधिकतम सुधार लाने के लिए यमुनानगर को प्रथम, कुरुक्षेत्र को द्वितीय तथा भिवानी को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए क्रमश 2 लाख रुपये, एक लाख रुपये तथा 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की.
करनाल की शांता को सुषमा स्वराज पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने जिला करनाल की शांता रंगा को 5 लाख रुपये की राशि का सुषमा स्वराज पुरस्कार, जिला हिसार की कुमारी बाला वर्मा और जिला जींद की रेखा रानी धीमान को 1.50-1.50 लाख रुपये की राशि के इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया.
रक्तदान शिविर का आयोजन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राजकीय महिला पी.जी. महाविद्यालय पंचकूला में आयोजित नारी शक्ति रक्तदान शिविर में रक्तदातों और उपस्थित महिलाओं को भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्तदान करने वाली महिलाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया. रक्तदान शिविर में 138 से अधिक महिलाओं ने रक्तदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कई बार अनेक रक्तदान शिविरों में गया हूं लेकिन ऐसा रक्तदान शिविर पहली बार देखा है, जिसमें केवल महिलाएं ही रक्तदान कर रही हैं. इनमें आई.टी.बी.पी. की महिला जवान, अधिकारी, डॉक्टर्स, शिक्षक, स्वच्छता नायक आदि शामिल हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी को नमन, जानें दुनिया में कैसे सेलिब्रेट होता है विमेंस डे