Nadaaniyaan Screening: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इब्राहिम अली खान को रेखा के पैर छूते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दोनों के बीच खूब बातचीत हुई और रेखा ने इब्राहिम को आशीर्वाद भी दिया.
View this post on Instagram
Credit: @filmfare (Insta Handle)
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वह अपनी पहली फिल्म ‘नादानियां’ (Nadaaniyaan) को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी खुशी कपूर के साथ बनी है. हाल ही में मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के साथ कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए. इसी दौरान स्क्रीनिंग में दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी पहुंचीं.
कार्यक्रम से पहले उन्होंने इब्राहिम से गर्मजोशी से मुलाकात की और दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. अगर बात करें ‘नादानियां’ की, तो यह फिल्म 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म का निर्देशन शौना गौतम ने किया है, जबकि इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में सुनील शेट्टी, महिला चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
इब्राहिम अली खान का पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. उनकी मां अमृता सिंह अपने दौर की टॉप बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं, जबकि उनके पिता सैफ अली खान भी बॉलीवुड के बड़े सितारों में से एक हैं. इब्राहिम की बहन सारा अली खान ने भी इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बना ली है और आज वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. अब इब्राहिम भी अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. उनकी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस गाने पर विवाद, ‘ठग लाइफ’ गाने पर लोगों ने जताई आपत्ति