Jharkhand Naxal IED Blast: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया। यह घटना बुधवार को जराइकेला थाना क्षेत्र के बलीबा गांव में हुई, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए. घायल जवानों में दो को मामूली चोटें आईं, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर चाईबासा भेजा गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 197 बटालियन नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिसमें तीन जवान घायल हो गए.
सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट साईं भी इस हमले में घायल हुए हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने पुष्टि की है कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान यह धमाका हुआ.
गौरतलब है कि चाईबासा में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक पुराने नक्सल डंप को ध्वस्त किया था. यह कार्रवाई जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी जंगल में हुई थी. जहां नक्सल डंप से एक देसी पिस्टल, दो कार्बाइन, एक रायफल, दस किलो का आईईडी, 58 डेटोनेटर सहित अन्य सामान बरामद किये गये थे. सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने पूर्व में यह विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखा था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: SP नेता अबू आजमी पर बड़ी कार्रवाई, औरंगजेब पर दिए विवादित बयान के चलते सदन से निलंबित