Himani Narwal Murder Case Update: हिमानी नरवाल हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को आरोपी को साथ लेकर सीन री क्रिएट कराया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि किस तरह उसने घटनाक्रम को अंजाम दिया और शव को किस तरह बैग में डाला. पुलिस आरोपी को साथ लेकर मृतका के घर पहुंची, जिसे देखकर हिमानी की मां बेहोश हो गई, जिसे घर पर मौजूद महिलाओं ने संभाला. पुलिस आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश करेगी.
बुधवार दोपहर को हिमानी हत्याकांड मामले की जांच कर रही पुलिस टीम आरोपी सचिन को साथ लेकर विजयनगर हिमानी के घर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका हिमानी के साथ उसका झगड़ा हो गया था, इसके बाद उसने मोबाइल चार्जर की लीड से हिमानी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और बाद में शव को घर पर रखे बैग में डालकर सांपला ले गया. पुलिस आरोपी को उसकी दुकान पर भी लेकर गई, जहां उसने लैपटॉप, मोबाइल फोन व जेवरात छुपा रखे थे. जांच अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को आरोपी का रिमांड खत्म हो जाएगा और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. रिमांड के दौरान आरोपी से पुख्ता सबूत मिले हैं.
उच्च अधिकारियों की देखरेख में हो जांच
मृतका हिमानी की मां सविता ने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्च अधिकारियों की देखरेख की जाए. अब तक पुलिस ने जो जांच तथ्य बताए हैं , वह सही नहीं हैं और लगता है कि पुलिस इस मामले में किसी को बचा रही है. पुलिस मामले में नए सिरे से जांच करे ताकि सच्चाई सामने आए और उन्होंने बताया कि पुलिस जो बात बता रही है वह गले नहीं उतर रही है. न तो उसकी बेटी की किसी के साथ दोस्ती थी और ना ही उसकी बेटी किसी को ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस अपनी तरफ से मनगढ़त बातें बन रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, लड़ाई के बाद मोबाइल चार्जर से की हत्या, SIT जांच में हुए बड़े खुलासे