Hisar: गर्मियों का सीजन जल्द ही आने वाला है, ऐसे में सभी लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अलग-अलग तरकीब अपनाते हुए नजर आते हैं. इसी तरह का एक अनोखा किस्सा सामने आया है. सामान्य तौर पर लोग कूल्हड़ का इस्तेमाल चाय पीने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसके और भी कई फायदे हैं? हाल ही में हरियाणा के हिसार जिले में रहने वाले आर्किटेक्ट गोकुल गोयल ने भीषण गर्मी से अपने परिवार को छुटकारा दिलाने के लिए कुल्हड़ों की मदद से अपने घर की छत का निर्माण किया है.
आर्किटेक्ट गोकुल ने चाय पीने वाले 7000 कुल्हड़ों का उपयोग कर घर की छत बनाई है, जिसे घर बिना एसी के भी ठंडा रहेगा. कुलिहडों का इस्तेमाल करने से घर के अंदर तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. साथ ही 20-25 प्रतिशत बिजली की भी बचत होगी. उन्होंने इस तरह की छत बनाने का सुझाव अन्य लोगों को भी दिया है. इसे कुल्हड़ों को भी रियूज किया जाएगा, गर्मी से आराम मिलेगा और बिजली की भी बचत होगी.
ये भी पढ़ें: चौटाला सरकार में भर्ती HSC अधिकारियों पर लटकी तलवार, राष्ट्रपति को भेजी शिकायत